इस शहर में मांस, मछली और अण्डा विक्रय पर प्रतिबंध
मैहर(प्रशांत शुक्ला)। गौरतलब है कि कुछ दिन बाद नवरात्र का पर्व शुरू होने जा रहा है ऐसे में माँ शारदा की नगरी मैहर में प्रशासन ने एक पहल की है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पूरे मैहर में नौ दिनों तक मास मछली और अंडे की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
मैहर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों श्रद्धालु माँ शारदा के दर्शन करने देश भर से मैहर आते हैं ऐसे में उनकी आस्था पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए नवरात्रि तक मैहर में मास मछली विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जाएगी।
आपको बता दे कि मैहर औद्योगिक नगरी के साथ साथ धार्मिक नगरी भी कही जाती है ऐसे में हिन्दू सामाजिक संगठनों के द्वारा लागातार मास मछली की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की जाती है जिसको लेकर प्रशासन ये कदम उठाया है।