त्योहारों को लेकर बैठक में थाना प्रभारी ने दिए निर्देश
बड़ामलहरा। आगामी त्योहार शारदेय नवरात्र दुर्गा उत्सव के मद्देनजर थाना परिसर में एस डी एम प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें एस डी ओ पी रोहित अलावा सी एम ओ उमाशंकर मिश्रा सहित थाना प्रभारी जितेंद वर्मा एवम विजली विभाग से अरविंद मनया प्रमुख रूप से मोजूद रहे । बैठक में देवी मंदिरों में सफाई, प्रकाश,सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सबंधित विभागों को सौंपी गई । साथ ही कान फोड़ू डी जे साउंड सिस्टम को निर्धारित समय सीमा व डेसिबल में बजाने की हिदायत डी जे संचालको को दी गयी ।साथ ही गरबा स्थल पर व जाने वाले मार्ग में समुचित प्रकाश पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चौकस उपलब्ध कराने को लेकर विचार विमर्श तथा बिजली कटौती पर अंकुश व विसर्जन स्थलों पर गोताखोर प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था की तथा उपद्रवियों पर नकेल कसने की रणनीति बनाई गई । बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जिनमे सुनील मिश्रा गिरजा पटेरिया, मानिक शर्मा,धनप्रसाद असाटी सुशील मोदी, मयंक देवडिय़ा, बाल मुकुंद राजपूत, जीत सिंह यादव, मनोज यादव, दीपक शुक्ला समेत पत्रकार नरेंद्र दीक्षित,अमित असाटी,सफीक वेग, लोकेंद्र सिंह संजीव जेन व पुलिस बल मौजूद रहा । बैठक उपरांत सेंधपा चौकी प्रभारी रहे दिवंगत राजेश दुवेदी को दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी ।