मैहर। आगामी 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में प्रत्येक मंदिरों में तैयारी जोरों पर देखी जा रही है। देश भर में प्रसिद्ध त्रिकुट पर्वत पर विराज मान माँ शारदा के धाम में भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। मेले के शुरू होने से पहले ही प्रशासन में अपनी तैयारी को शुरू कर दी थी आपको बता दे के मैंहर माता शारदा के दरबार मे रोजाना लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा ऐसे में व्यस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिये प्रशासन ने कई योजनाओं को बनाया है प्रशासन की माने तो इस बार मैंहर मंदिर में वीआईपी सिस्टम पर पूर्णत: रोक लगाए गए है सभी को सामान्य तौर पर ही दर्शन करने होंगे इसके साथ ही मेला क्षेत्र में वाहनों का भी प्रतिबंध लगाया गया है मंदिर द्वारा चलाये गए ई-रिक्सा की मदद से ही अब मंदिर तक दर्शनार्थियों को जाना होगा इस के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आईजी के निर्देश में 600 पुलिस बल की तैनाती की गई वही आधे दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही नीचे से लेकर पर्वत पर विराजी माई शारदा के गर्भगृह तक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। नवरात्रि को लेकर मैंहर में जिस तरह से देश भर के लोगो का आगमन होता है उसको लेकर मैहर प्रशासन अब पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा हैं।