विधायक ने जानी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की समस्याएं
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इण्डिया यानि स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं इसलिए आप भी स्वदेशी अपनाओ जिससे गांव का पैसा गांव में ही रहने से ग्रामीण क्षेत्र की तरक्की होगी। यह बात आज प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की आज होटल जटाशंकर पैलेस में एक साथ बैठक लेते हुए कही। उन्होंने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों से कहा कि जब आप सभी लोग एकता में रहोगे तभी गांव का सर्वांगीण विकास संभव होगा। इसके साथ ही हम गांव में लुहार, बढ़ाई, कुम्हार का सामान गांव वालों को लेना जरूरी है।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूर्ण स्वराज का सपना देखा था कि गांव में स्कूल, सड़के, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रकाश व अच्छे कार्य होंगे। यह तभी हो सकते है जब गांव का सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक एक होकर गांव के विकास में भागीदार बनेंगे। उन्होंने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों से कहा कि विधानसभा चुनाव में किसने क्या किया उन्हें सब पता है आप सभी लोग भी संकोच में थे। मगर वह इस सबको भूलकर सबके साथ मिलकर गांव के विकास में सबका सहयोग चाहती हैं। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी कर्मचारी का बुरा नही चाहा। इसलिए अपेक्षा है कि सभी लोग एक साथ मिलकर गांव के विकास के लिए प्राथमिकता का निर्धारण करे और बतायें।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि गांव में पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराये, धर्मशाला नही है तो बताये गरीब की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा दूर करने का सहयोग करें। बैठक में सरपंच के साथ सचिव व रोजगार सहायकों ने बताया कि कई गांवों में एक भी पीएम आवास नही है, गौशाला की आवश्यकता है साथ ही समय पर वेतन न मिलने की बड़ी समस्या है। इस पर विधायक ने कहा कि वह आप सब की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर कराने की पूरी कोशिश करेगी। इसके साथ मंत्री व मुख्यमंत्री से भी आप सबकी समस्याओं से अवगत करायेगी। वह सबके साथ गांव का विकास करना चाहती है और इसमें सबके साथ की जरूरत है। सभी ने एक राय होकर सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष एवं जनपद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव सहित विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के जागरूक कार्यकर्ता मौजूद थे।