ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल अंचल में कुख्यात खनन माफिया जिला प्रशासन और राजनीतिक रसूख के गठजोड़ से खनिज सम्पदा  को लूटने में जुटा है। इसका उदाहरण ग्वालियर के बिलौआ खनन क्षेत्र में देखने को मिला है जहाँ एक नायब तहसीलदार के साले साहब काफी दिनों से अवैध उत्खनन में जुटे थे, इसके साथ ही अपने जीजा के प्रशासनिक रसूख के दम पर बगल के खेत की जमीन भी दबा ली, जिसके बाद फरियादी किसान आमीन हुसैन द्वारा कई बार ग्वालियर कलेक्टर को शिकायत की गई थी।
ग्वालियर के सबसे बड़े खनन क्षेत्र बिलौआ में अवैध उत्खनन के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अपने राजनीतिक और प्रशासनिक रसूख के दम पर अवैध खनन माफिया अभी भी सक्रिय है एक स्थानीय किसान की शिकायत पर पहुँची खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रही एक एल एंड टी मशीन जब्त की है। आपको बता दें कि बिलौआ के किसान आमीन हुसैन के खेत में खदान संचालक संदीप शर्मा ने कब्जा कर अवैध उत्खनन शुरू कर दिया था जिसके बाद फरियादी किसान आमीन हुसैन ने कलेक्टर को शिकायत की जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर एक एल एंड टी मशीन जब्त कर ली। माइनिंग ऑफिसर प्रदीप भूरिया के मुताबिक खनिजकर्ता संदीप शर्मा को खनिज उत्खनन की अनुमति नहीं थी वह केवल वहाँ पहले से खुदा हुआ पत्थर उठा सकता था। फरियादी किसान आमीन हुसैन ने खदान संचालक संदीप शर्मा पर कार्रवाई करवाने पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग फरियादी ने पुलिस को आवेदन के साथ दी है। बहरहाल बिना लीज और अनुमति के अवैध खनन करने वाले खनिज माफिया पर क्या कार्रवाई खनिज विभाग करता है ये आगे देखना होगा।