जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा पर चलाई गोली
गंभीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल, इलाज जारी
छतरपुर। जिले के गौरिहार थाना अंतर्गत पहरा चौकी क्षेत्र के ग्राम चहाखेड़ा में जमीनी विवाद के चलते भतीजे द्वारा चाचा को गोली मार दी गई। घटना सोमवार रात की है, जिसके बाद घायल को गौरिहार अस्पताल ले जाया गया था। हालात गंभीर होने के कारण घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चूहाखेड़ा निवासी कालीदीन पिता सुखनंदी अहिरवार उम्र 50 साल का अपने भतीजे अर्जुन से जमीनी विवाद चल रहा है। कालीदीन के मुताबिक रात करीब 2 बजे जब वह घर के पास पेशाब कर रहा था तभी अर्जुन अपने तीन साथियों के साथ आया और उस पर गोली चला दी। गोली कालीदीन के गुप्तांग के पास लगी है। घटना के बाद कालीदीन को उसके परिजन पहरा चौकी ले गए थे, जहां से पुलिस ने उसे गौरिहार अस्पताल पहुंचाया। चूंकि कालीदीन की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में ही कालीदीन का इलाज जारी है। डॉ मनोज चौधरी ने उसका एक्स-रे कराया है, जिसमें गुप्तांग के पास गोली फंसी हुई दिखाई दे रही है।