टीकमगढ़। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 20 क्विंटल नकली मावा पकड़ा।  पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मडण्लोई द्वारा आगामी त्यौहारो को देखते हुए मिठाई में मिलावट खोरी को रोकने के उद्देश्य से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम, एसडीओपी  राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा के द्वारा 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि करीब 11.30 बजे कलेक्टर बगला के पास एक बस की चेकिंग करने पर 20 क्वांटल नकली मावा परिवहन करते हुये बस सहित पकड़ा जो मौके पर फूड़ इस्पेक्टर  मनीष जैन को बुलाकर कार्यवाही की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, प्रधान आरक्षक रतिराम, आरक्षक गजेन्द्र, आरक्षक रिषि, आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा है कि हमारे स्टाफ के द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहेगी मिलावट खोरों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा।