नई दिल्ली । पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल में नियुक्तियों की संख्या में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह रोजगार के अवसरों में सुधार का संकेत है। एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में मुख्य रूप से उत्पादन और मैन्यूफैक्चरिंग, स्वास्थ्य सेवा, रसायन और उर्वरक,इंजीनियरिंग, सीमेंट, निर्माण और खुदरा सहित अन्य क्षेत्रों में ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखा गया।वहीं रिटेल, आटोमोटिव, रियल एस्टेट, आइटी और तेल, गैस, बिजली उद्योगों ने कम लोगों को नौकरी पर रखा। वहीं कृषि आधारित उद्योग, शिपिंग समुद्री, एफएमसीजी, प्रिंटिंग, पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में नियुक्तियों में गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले स्टार्टअप की संख्या में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और स्टार्टअप ने भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। इन नई कंपनियों द्वारा नियुक्तियों की कुल संख्या में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।