दिल्ली में प्रदूषण से नहीं राहत, जानें आज का AQI
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से ठंड से राहत मिलने के बाद रविवार को मौसम कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। आज सुबह से राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए हैं और धूप निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं। स्मॉग दिल्ली को घेरे हुए नजर आया। वायु गुणवत्ता 245 के समग्र AQI के साथ "खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया है।
आईएमडी के अनुसार अब 26 जनवरी तक मौसम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फिलहाल सर्दी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण भी चरम पर है।