सतना(अंबिका केशरी)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से धवारी क्रिकेट स्टेडियम दको रेनोवेट किए जाने के चल रहे काम में नगर निगम के सूरमाओं की मेहरबानी कांट्रेक्टर पर इस कदर बरस रही है कि 9 माह का काम 18 माह बाद भी पूरा नहीं करा पाए। स्टेडियम का अभी भी 40 फीसदी काम बचा हुआ है। अब कांट्रेक्टर को उपकृत करने के लिए अक्टूबर माह में काम पूरा किए जाने कि नई डेड लाइन तय कर दी गई है। इन 18 माह में कांट्रेक्टर को 3-3 माह के तीन एक्सटेंशन दिए जा चुके है। जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी फंड से धवारी क्रिकेट स्टेडियम का 7.19 करोड की लागत से दिल्ली कि ठेका फर्म कार्तिक कंस्ट्रक्शन को 28 मार्च 2023 में दिया गया था। इस काम को पूरा किए जाने के लिए 9 माह यानि 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी। इन 18 माह में अब तक 60 फीसदी स्टेडियम का काम हो पाया है। कहने के लिए केवल दो ब्लॉक जिसमें वीआईपी पवेलियन, चेंजिंग रूम और अन्य कार्य किया गया है। ओपेन पवेलियन में सिर्फ पत्थर लगाया गया है। ग्राउंड का निर्माण अभी अधूरा है। यह काम पहले एसएससीडीएल सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की देखरेख में चल रहा था मगर बाद में इसे नगर निगम के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक धवारी क्रिकेट स्टेडियम में सात पिच का निर्माण किया जाना है। यह काम भी अधूरा है जिसका निर्माण क्रिकेट एसोसिएशन की देख रेख में किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मैदान के बीच में 58 फीट चौडाई और 60 लंबाई में पिच का निर्माण किया जाना है। मैदान में अभी घास तक नहीं लगी है।