टीकमगढ़ (मोहसिन अहमद)। स्वर्गीय समाजसेवी अनीश अहमद की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति ने जाकर मरीजो को भोजन वितरण किया गया।  उनके बेटे पत्रकार मोहसिन अहमद ने बताया कि मरहूम अनीस अहमद की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 29.09.2022 को आज ही के दिन हमारे पिता मरहूम अनीश अहमद बाबूजी हम से बिछड़ गए थे। इन दो सालों में मैंने पाया है के मेरे पापा भले ही ईश्वर के पास चले गए लेकिन उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ चलती हैं। मेरे पिता ऐसे समाजसेवी थे जो दिखाकर नहीं छुपा कर नेक  काम करते थे कई लोगों की नौकरी लगवाने में उन्हें सही मार्ग दिखाते थे। कई लोगों की बीमारियों में उनका इलाज करने में सहायता करते थे। अपनी पूरी जिंदगी साधारण जी कोई दिखावा नहीं किया। मुझे भी उनके बताए रास्ते पर चलना है ईमानदारी बहुत महंगा ब्रांड है जो हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता लोगों के लिए गड्ढा तो सभी खोद सकते हैं पर लोगों के लिए रास्ता बनाओ उनकी याद में एक स्कूल खोला गया ताकि बच्चों को शिक्षा मिल सके जो बच्चे कभी बड़े नहीं होते वह बच्चे भी पिता के जाने के बाद बड़े हो जाते खाना वितरण से पहले सभी लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाई।  पूर्व टीआई खलील खान ने स्वर्गीय अनीश अहमद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लतीफ अली, मुस्ताक अहमद बाबूजी, नफीस अहमद मास्टर साहब, पत्रकार सत्तार खान बाबा, पत्रकार समीर खान, उनके बड़े बेटे फिरोज अहमद स्वास्थ्य विभाग, इकबाल खान स्वास्थ्य विभाग, रहमान खान, लोकेंद्र सिंह, साजिद अली, अरमान खान, अरीब अहमद, जसीम अहमद एवं कई लोग मौजूद रहे।