मैहर(प्रशांत शुक्ला)। मैहर में मां शारदा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जिससे मंदिर परिसर में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालु दूर-दूर से मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्था को सराहा तो वहीं कुछ लोगों ने वीआईपी व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। दर्शनार्थियों का कहना था कि आम भक्तों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है, जबकि वीआईपी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे उन्हें प्राथमिकता से दर्शन का मौका मिल रहा है। यह असमानता भक्तों के बीच नाराजगी का कारण बनी। कई लोगों ने इस व्यवस्था को अनुचित बताते हुए इसे हटाने की मांग की, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से दर्शन करने का अवसर मिल सके।