खुलेआम मांस मछली के विक्रय से आमजन नाराज, किया प्रदर्शन
कटनी(सुमित पाण्डेय)। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद इन दिनों नगर में बेतरतीब ढंग से खुले में मीट व मांस- मछली की दुकानों को लेकर आम जन लोगों ने आक्रोश जताया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नवरात्रि पवन पर्व पर भी मंशा मछली अण्डा खुलेआम बेचा जा रहा है जिससे लोगो की आस्था में भी बाधा उत्पन्न होता हैं। एनकेजे क्षेत्र के तिलक कॉलेज बाबा घाट एंव अन्य कई जगह मुर्गा, मीट, मछली व अंडे की दूकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। यही नहीं इन दूकानों के सामने से स्कूल जा रहे बच्चों के सामने ही मछली, मुर्गा, काटकर बेचा जा रहा है। इसका बच्चों के मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ रहा है। दुकानदार मीट, मुर्गा, मछली काटने के बाद उसकी गंदगी की साफ सफाई नहीं करते बल्कि सड़क के किनारे छोड़ देते है। इससे पूरे दिन मक्खियां मंडराने से अनेक संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। वहीं कई बार शिकायत करने के बावजूद इन दुकानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया जिसको लेकर आमजन लोगों के द्वारा थाने में जाकर प्रभारी महोदय को शांतिपूर्वक ज्ञापन देना था लेकिन मौके पर थाना प्रभारी महोदय नहीं थे जिसके बाद आमजन लोगों द्वारा करीब डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद थाना प्रभारी महोदय नहीं पहुंचे तो उन्होंने तत्काल तिलक कॉलेज मोड़ के पास रोड पर बैठकर आंदोलन करने लगे 2 घंटे बाद प्रभारी महोदय पहुंचे उसके बाद ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि यह सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं इन्हें यहां से हटवाया जाए वही प्रभारी महोदय द्वारा लिखित आश्वासन देने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।