छतरपुर। बुंदेलखंड के कई युवा कलाकार इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं, इन्हीं में से एक हैं छतरपुर के युवा कलाकार प्रांजल पटैरिया, जिनकी फिल्म लापता लेडीज हाल ही में ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित की गई है। प्रांजल की फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने के बाद बुंदेलखंड के अन्य कलाकारों में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि किरण राव द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लापता लेडीज इस साल लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक रही है और लापता लेडीज को भारत की ओर से ऑस्कर-2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है। 
फिल्म लापता लेडीज में छतरपुर के युवा एक्टर प्रांजल पटैरिया ने हीरो के दोस्त का किरदार निभाया है। प्रांजल ने स्थानीय नाट्य मंचों से अपना करियर शुरु किया था और वर्तमान में वे मुंबई में रहकर कई बड़ी फिल्मों तथा वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। प्रांजल का कहना है कि बुंदेलखंड में कई ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में बुंदेलखंड का नाम रोशन किया बल्कि बुंदेलखंड के युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में नाम बनाने की प्रेरणा भी दी है। उन्होंने बताया कि लापता लेडीज से पहले उन्होंने वेब सीरज गुल्लक के सीजन-3, मामला लीगल है, फिल्म वध, द नागपुर फाइल्स और पुस्तक में काम किया है। वर्तमान में वे फिल्म नौसिखिए, दुपहिया, बहरूपिया, सिविल लाइंस, टपक और धरपकड़ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। प्रांजल ने यह भी कहा कि लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित होना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।