गोपनीय जानकारी भेजने वाला पाकिस्तानी जासूस दिल्ली से पकड़ा गया: नोएडा ATS ने की बड़ी कार्रवाई!

नोएडा ATS को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ATS ने सीलमपुर के रहने वाले हारून को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हारून पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले मुजम्मिल हुसैन से साथ मिलकर पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलने का काम करता था. हारून पर आरोप है कि वह देश से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजता था.
हारून सीलमपुर के K ब्लॉक में रहता था. वह दिल्ली में स्क्रैप का काम करता था. 5 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक हारून पाकिस्तान में ही था.
पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने पर किया गिरफ्तार
हारून पर आरोप था कि वह वह भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देता था. हारून का कनेक्शन पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले मुजम्मिल हुसैन से था. हारून और मुजम्मिल हुसैन दोनों पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलने का काम करते थे. एटीएस का कहना है कि हारून को यह पता था कि हुसैन पाकिस्तान के लिए काम करता था, इसके बावजूद भी हारून ने हुसैन के साथ संबंध बनाकर रखे और भारत की जानकारी साझा की. एटीएस का दावा है कि हारून ने भारत की कई गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को दी. वहीं एटीएस हारून का सोशल मीडिया एकाउंट खगांल रही है, जिससे और जानकारी सामने आ सके. भारत सरकार ने पाकिस्तानी दुतावास के कर्मचारी मुजम्मिल हुसैन को एक दिन पहले ही देश छोड़ने का आदेश दिया था.
पाकिस्तान में की दूसरी शादी
हारून की पहली शादी सीलमपुर की शबाना परवीन से हुई थी. शबाना और हारून के तीन बच्चे हैं. हारुन ने दूसरी शादी पाकिस्तान के पंजाब में रहने वाली सुमाईरा से की थी. सुमाईरा हारून की बुआ की बेटी है. सुमाईरा की शादी पहले भी हो चुकी थी. उसने अपने पहले पति से तलाक लिया था. चार साल पहले दिल्ली में रहने वाली शबाना को हारून की दूसरी शादी के बारे में पता चला था.
परिवार ने कहा – ‘हारून निर्दोष’
हारून के परिवार ने उसके ऊपर लगे जासूसी के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि हारून फंसाया जा रहा है. वह निर्दोष है. हारून की मां का कहना है, ‘पाकिस्तान में उनका परिवार है, इसलिए आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरा बेटा जासूस है.’ वहींं दूसरी तरफ हारून के पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने सोचा तक नहीं था कि हारून पाकिस्तानी के लिए जासूसी करता है. हारून के परिवार में पत्नी, तीन बच्चे, मां और छोटा भाई है.