पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बख्तरी में मंगलवार की जनसुनवाई को जिम्मेदार अधिकारियों ने मजाक बना कर रख लिया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है वही  आज मंगलवार को 12:00 बजे तक कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा है चाहे सरपंच सचिव रोजगार या पटवारी या अन्य भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे हैं और 12:00 तक ताला  नहीं खोला गए जिससे ग्रामीण के लोग अपनी जन समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं एक तरफ पन्ना जिले की संवेदनशील कलेक्टर द्वारा मंगलवार को जिले की ग्राम पंचायत में जनसुनवाई सिविल लगाने की निर्देश दिए हैं जिसके ग्राम वासियों को कहीं भटकना न पड़े ग्राम में ही अपने आवेदन दे दे और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके वही बखतरी ग्राम पंचायत के मनमानी के चलते पन्ना कलेक्टर के आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां यहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं है 12 बजे तक ताला तक नहीं खुलता है जो कि आप वीडियो में साफ रूप से देख सकते हैं  आवेदन आरोप लगाए हैं कि सरपंच सचिव मुख्यालय पन्ना में ही रहते हैं जिससे ठेके पर चलती है ग्राम पंचायत वहीं आधार दूसरों को दे दिया जाता है ठेका ग्राम पंचायत चलाने का ना तो पटवारी मौके पर रहे थे किसी प्रकार की कोई मजाक बना कर रख दिया है।