ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि तिरूपति मंदिर के प्रसादम् में मिलावट करने वालों और श्रद्धालुओं की आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालों को क्षमा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो पदों पर बैठे हैं वो योजनाबद्ध तरीके से हमारी आस्था पर चोट पहुंचा रहे हैं। कानून अपनी कार्यवाही करेगा लेकिन समाज के लोगों को जरूर विचार करना चाहिए। 
एक सवाल के जवाब में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अंचल में बारिश ज्यादा गिरना सबके लिए सुखद है और उसके बाद जो नुकसान हुआ है उसके लिए समाज और सरकार दोनों तत्पर हैं। मैं भी आज भिण्ड से लौटकर आया हूं जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उन्हें क्षतिपूर्ति देकर समाज के दुख दर्द को आपस में बांटेंगे।