सड़कों पर गैरजरूरी बेरिकेडिंग से लोग परेशान
राजधानी की सड़कों पर वैसे तो अमूमन रोज ही कई स्थानों पर बेरिकेड लगाकर पुलिस जांच करती रहती है। लेकिन, बिना पुलिसकर्मी के भी सड़कों पर बेरिकेडिंग दिखाई दे जाती हैं। बेवजह सड़क पर लगे ये अवरोधक जाम का कारण भी बनते हैं। पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने भी दिल्ली पुलिस से कहा था कि सड़कों पर बिना किसी व्यक्ति के बेरिकेड लगाने का कोई फायदा नहीं है। इसके बाद भी कई स्थानों पर बिना पुलिसकर्मी के इन्हें लगे देखा जा सकता है। पुराना लोहा का पुल से सर्विस लेन के रास्ते स्वर्ण जयंती पार्क के सामने से रिंग रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगी हुई है। इस कारण वाहन चालकों को राजघाट की ओर जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
बेरिकेडिंग की वजह से रिंग रोड से स्वर्ण जयंती पार्क की ओर लोग सीधा नहीं जा सकते है। उन्हें भी दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है। बेरिकेडिंग वाली जगह से चंद कदमों की दूरी पर कैट्स मुख्यालय है। उसमें कार्यरत कर्मचारियों को भी बेरिकेडिंग की वजह से रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।