पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीएम राइज मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, किशोर न्याय बोर्ड एवं मनहर महिला समिति हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर एवं पंच-ज अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश भावना साधौ के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोक अदालत एवं मध्यस्थता के लाभों, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। शिविर के उपरांत पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम में आंवला, नीम, जामुन, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड प्रीतम शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित विद्यालय प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगण, पैरालीगल वॉलंटियर्स अमृता खरे, आरती शर्मा, प्रशांत कुशवाहा एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।