छतरपुर। गुरुवार को यातायात, कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर अतिक्रमण की स्थिति को जांचा। निरीक्षण के दौरान टीम को हालात में सुधार तो मिला लेकिन स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं पाई गई है। कुछ व्यापारियों ने अभी भी अतिक्रमण कर रखा था, जिनके विरुद्ध टीम ने कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि अतिक्रमण के कारण बाजार आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हमने रणनीति तैयार की थी, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। पिछले दिनों बाजार का अतिक्रमण हटाकर व्यापारियों और हाथ ठेला संचालकों को पुन: अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई थी। अब यातायात पुलिस, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर और नगर पालिका का संयुक्त दल निरंतर बाजार का भ्रमण कर अतिक्रमण का निरीक्षण कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र 60 से 70 फीसदी तक अतिक्रमण मुक्त हो चुका है, शेष इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराने के प्रयास जारी हैं। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिन स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया, वहां से सामान जब्त करते हुए करीब एक दर्जन चालान काटे गए। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बाजार में आने वाले वाहनों के कारण होती है इसलिए बाजार के 4 स्थानों को वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने वाहनों को पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पार्क करें। उन्होंने बताया कि हटवारा के पास स्थित मैदान, गल्ला मंडी मैदान, कॉलेज ग्राउंड में फल मार्केट के पास और शासकीय स्कूल के पास स्थित मैदान में लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।