पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार
छतरपुर। 20 सितंबर 24 को कस्बा गढ़ी मलहरा के वार्ड क्रमांक एक में चार घरों में चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना गढ़ी मलहरा में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। उक्त चोरी के प्रकरण में संदेही के बस स्टैंड छतरपुर के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर संदेही धीरज अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, सम्मिलित अन्य आरोपियों एवं चोरी का सामान खरीदने वाले अनूप सोनी की भी जानकारी दी गई।
उक्त चोरी की घटनाओं में सम्मिलित आरोपी धीरज अहिरवार पिता जय सिंह अहिरवार निवासी ग्राम तेली पहाड़ी थाना महोबकंठ जिला महोबा, रामकिशन श्रीवास पिता भल्लू श्रीवास निवासी ग्राम सौरा थाना महोबकंठ जिला महोबा, क्रेता आरोपी शत्रुघ्न उर्फ अनूप सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी मुस्करा, जिला हमीरपुर हाल बघीयन मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर बारीकी पूछताछ की गई। उक्त आरोपियों के पास से करीब 6 तोला सोना एवं 1 किलो चांदी के आभूषण, नगद राशि 30000 रुपये, प्रयुक्त दो मोबाइल फोन कुल संपत्ति कीमत 6 लाख रुपए से अधिक जप्त की गई।
चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी आरोपी अनूप सोनी के विरुद्ध जिला महोबा में पूर्व से गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। घटना में सम्मिलित अन्य आरोपी जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश व अन्य जिले के हैं, तलाश व शेष संपत्ति की बरामदगी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आरपी अहिरवार, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, जनक सिंह, प्रदीप तिवारी, आरक्षक दशरथ, शनि, यशवंत, श्रीराम एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।