ग्वालियर। ग्वालियर में जमीन विवाद के चलते मंदिर से लौट रही महिला को उसके भतीजों द्वारा गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू मोनू नाम के महिला के इन भतीजों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से देसी तमंचा बरामद हुआ है यह कट्टा आरोपी कहां से लाए थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। भतीजे सोनू मोनू पर झांसी रोड पुलिस थाने में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले महिला गिरिजा देवी को कोटे की सराय स्थित मंदिर से लौटते समय गोली मार दी गई थी जब वह मंदिर में दिया लगाकर लौट रही थी। गोली मारने का आरोप उसके भतीजे सोनू मोनू पर लगा था। सोनू मोनू के पिता से महिला के पति का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।  घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम जेठ के दो लडकों ने दिया था। घटना के बाद बाईक सवार दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे।
झांसी रोड थाना अंतर्गत कोटे की सराय में रहने वाली ग्रहणी गिरिजा देवी मंगलवार शाम घर के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर पर दीपक रखकर लौट रही थीं। तभी जेठ जंडेल सिंह गुर्जर के दोनों लड़कों सोनू और मोनू ने उन्हें घेर लिया। गाली- गलौंच करते हुए गिरिजा देवी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान आसपास के लोग आ गए और उन्होंने गिरिजा देवी को दोनों आरोपियों से बमुश्किल बचाया। इसके बाद बाईक सवार दोनों आरोपी गिरिजा देवी को देख लेने की धमकी देकर मौके से चले गए।  गिरजा देवी मंदिर गई और दीपक रखकर मंदिर से वापस लौट रहीं थीं कि तभी सोनू और मोनू आ धमके और गिरिजा देवी को निशाना बनाकर फायर करने की कोशिश की। लेकिन दो राउंड मिस होने के बाद तीसरा राउंड फायर करने पर गोली गिरिजा देवी के माथे लगी और लहुलुहान होकर गिरिजा देवी मौके पर बेसुध होकर जमीन पर गई। गंभीर हालत में उन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तफ्तीश में जुट गई ।  यहां बता दें दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी झगड़े हो चुके हैं।