दमोह। जिले के बटियागढ़ बस स्टैंड पर ज्वेलर्स और किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात का बटियागढ़ थाना पुलिस ने आज खुलासा कर दिया।
पुलिस ने वारदात में शामिल एक मुख्य आरोपी सहित पांच सहयोगी कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकद और सोने चांदी के जेवर करीब 2 लाख 40 हजार का मशरूका बरामद किया है। आज दोपहर 2 बजे पथरिया एसडीओपी रघु केशरी ने बटियागढ़ थाना में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया।
आरोपियों में अनुराग झारिया निवासी पाटन और सहयोगी अभिषेक ठाकुर, अंकित, रमन विश्वकर्मा, अज्जू वर्मन और राहुल शामिल हैं, इनमें से 5 आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया गया है।
गौरतलव है कि बटियागढ़ में श्रंगार ज्वेलर्स और नेहा किराना दुकान में करीब 2 लाख 60 हजार के जेवर और नकदी चोरी की गई थी पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको कार भी जब्त की है। वहीं इससे पूर्व कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर की शासकीय आवास में हुई चोरी की घटना का बटियागढ़ थाना पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी।