थाना प्रभारी सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
धार। जिले के धरमपुरी तहसील के धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाह जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। थाना प्रभारी खलघाट के सरपंच से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या है मामला वह हम आपको विस्तार से बताते हैं। जिसमे मोहल्ले के ही लड़को ने नाचने गाने के लिए बिजली के तारो से हेकड़ी लगाकर बिजली कनेक्शन ले लिया। साथ ही लापरवाही पूर्वक लोहे के पाइप पर बिजली के तार खुले छोड़ दिए। जिससे 9 वर्षीय पूजा भाभर की करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों ने धामनोद थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई और जब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खलघाट सरपंच मिथुन कनेल के साथ थाने पर पहुंचे तो थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने अपनी वर्दी का रोब झाड़ते हुए सरपंच से बदतमीजी से बात की जैसा की वीडियो में दिखाया जा रहा। अब थाना प्रभारी की करतूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। लोगो ने अलग अलग कमेंट करना शुरू कर दिया है। कोई आंदोलन की बात कर रहे हैं तो कोई थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं।