कटनी। जिले के सरसवही क्षेत्र के किसानों के सामने एक बार फिर बिजली कटौती से आफत खड़ी हुई है। वोल्टेज से अत्यधिक परेशान है किसान वोल्टेज कम होने के कारण विद्युत मोटर जलकर खराब होते जा रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वहीं खेतों की सिंचाई न होने के कारण फैसले सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं जिसके चलते किसानों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहीं चाहे बिजली विभाग के बड़े अधिकारी से लेकर लाइनमैन से भी बात की गई लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक बात नहीं की गई। किसानों का कहना है कि करीब एक डेढ़ माह से बिजली की समस्या से हम सभी जूझ रहे हैं जिसके चलते उनकी फसलें भी सूखी जा रही हैं। 181 में भी इसकी शिकायत की गई लेकिन उसमें भी कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं। किसानो का कहना है कि अगर बिजली विभाग के द्वारा समस्या का हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम सभी कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी। अत: शासन से निवेदन है कि किसानों को जल्द से जल्द बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।