जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई प्रि-सिटिंग बैठक
पन्ना(ज.सं.)। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश सह सचिव हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में बुधवार को एडीआर सेन्टर में बीमा कम्पनी तथा आवेदकों के अभिभाषकगण के मध्य प्रि-सिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश द्वारा लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक में उपस्थित बीमा कम्पनी के अभिभाषकों से सालसा द्वारा प्रतिकर राशि के संबंध में जारी नवीन गाइडलाइन अनुसार उभयपक्ष के मध्य विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और प्रतिकर राशि पर सहमति बनाई जाकर प्रपोजल तैयार कराए गए। बीमा कम्पनी से सहमति प्राप्त होते ही समस्त प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए निराकरण किया जाएगा।
प्रि-सिटिंग बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, अभिभाषकगण एम.एल. अवस्थी, अशोक शर्मा, कमलेश राजपूत, धर्मेन्द्र कुमार सेन, कृपाशंकर पाण्डेय, अमित कुमार सेन, रोशन तिवारी, राजेश तिवारी सहित लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, असिस्टेंट विजयलक्ष्मी, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।