कटनी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अन्तर्गत आज दिनांक 19 सितंबर को भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के मुख्य आथित्य में उज्जैन में सफाई संरक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम कटनी द्वारा एमआईसी हॉल में महापौर प्रीति संजीव सूरी एमआईसी सदस्य एवम पार्षद जनप्रतिनिधियों के साथ सुना गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा सफाई संरक्षकों के कार्य की सराहना करते हुए संबोधित किया तत्पश्चात नोडल अधिकारी एसबीएम आदेश जैन द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कटनी एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी, जयनारायण निषाद, पार्षद राजेश भास्कर, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, प्रभा गुप्ता, सरला मिश्रा, उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़, सहा.यंत्री नोडल एसवीएम आदेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।