छतरपुर। आधुनिक युग में युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और ग्रंथों से दूर होते जा रही है, ऐसे में सामाजिक संगठन प्रताप नवयुवक संघ पर्यावरण वाहिनी द्वारा बच्चों को सनातन धर्म और ग्रंथों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल संघ के द्वारा शहर के बच्चों को गीता का अध्ययन कराया जा रहा है। एक माह तक अध्ययन कराने के बाद इन बच्चों की परीक्षा ली गई। रविवार को इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 
प्रताप नवयुवक संघ पर्यावरण वाहिनी के प्रदीप सेन ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को धर्म से जोडऩे के लिए इस्कॉन मंदिर के सहयोग से यह पहल की गई है। रविवार को परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया। शहर के राजमहल परिसर में 74 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 6 बच्चों ने टॉप स्थान हासिल किया है। प्रथम स्थान पर आयीं मोहिनी कुशवाहा एवं ऋषभ महाराज को 3100 रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर अंजली कुशवाहा एवं आर्या राय को 2100 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा तीसरे स्थान रहीं खुशबू रैकवार एवं स्वाति विश्वकर्मा को 1100 रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेखा सिंह चौहान, अभिषेक खरे, केएन ओमरे, रजनी भदौरिया और सुधा श्रीवास्तव, इस्कॉन मंदिर के सदस्य भी मौजूद रहे।