छतरपुर। संपूर्ण प्रदेश की भांति छतरपुर जिले में भी रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई। छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे पर बनाए गए बूथ पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई। साथ ही पल्स पोलियो अभियान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अपील को पढ़ा। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे। 23 जून को बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। सभी लोग अपने बच्चों को दवा पिलाएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 25 जून तक जिले में पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिसके तहत 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को सूचीबद्ध कर पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन जिले में बनाए गए 2200 से अधिक बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। दूसरे दिन यानि की आज टीमें घर पहुंचेंगी और अभियान के तीसरे दिन ऐसे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी जो किसी कारणवश पहले और दूसरे दिन दवा का सेवन नहीं कर पाएंगे। श्री प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष जिले के 3 लाख 5 हजार 464 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 80 से 90 फीसदी बच्चों को अभियान के पहले दिन ही पोलियो की दवा पिलाई गई है। अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे, सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश प्रजापति, डीपीएम राजेंद्र खरे उपस्थित रहे।