चेन्नई   रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने चेन्नई पहुंचे। इस दौरान वह साउथ के बड़े डायरेक्टर एस एस राजामौली और एक्टर नागार्जुन से मिले। तीनों का स्वागत एक बड़े बैंड से हुआ जिन्होंने खूब ढोल बजाए। तीनों ने मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने पोज दिए और फिर मेन इवेंट से पहले तीनों साउथ इंडियन खाना खाने पहुंचे। मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने ही तीनों ने लंच किया। केले के पत्तों पर तीनों को खाना परोसा गया और रणबीर ने दोनों के साथ खाना खाया। वीडियो में आपको दिखेगा कि रणबीर, साउथ इंडियन खाना खाते हुए कितना एंजॉय कर रहे थे। फैंस को रणबीर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि एस एस राजामौली साउथ की सभी भाषा में ब्रह्मास्त्र को प्रेजेंट कर रहे हैं इसलिए वह भी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। वहीं नागार्जुन फिल्म में आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार काफी अहम है। बता दें नागार्जुन ब्रह्मास्त्र के जरिए काफी सालों बाद हिंदी फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। वह 2 दशक के बाद हिंदी फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले वह इस फिल्म को साइन करने में संकोच महसूस कर रहे थे। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में नागार्जुन ने कहा था, 'मैं पहले थोड़ा संकोच कर रहा था, लेकिन फिर अयान मेरे घर आए और उन्होंने फिल्म के बारे में बताया। मैंने उन्हें कहा कि मुझे बस कैमियो नहीं करना है। इस पॉइंट पर तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन फिर उन्होंने मुझे पूरी स्क्रिप्ट को समझाया और वो काफी शानदार लगी। स्क्रिप्ट को लेकर उनका जो विजन था वो जबरदस्त था। उस वक्त तक उन्होंने फिल्म की थोड़ी शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने मुझे वो सब दिखाया और इसके बाद मैंने तुरंत हां कह दिया। इसके बाद मुझे थोड़ा भी संकोच नहीं हुआ।' बता दें कि ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस पहली बार स्क्रीन पर देखेंगे। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।