सांसद प्रतिनिधि पर दर्ज मामले में नया खुलासा
टीकमगढ़। टीकमगढ़ शहर में सांसद प्रतिनिधि और उनकी साले के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस अपनी ही कहानी में अब उलझ गई है इससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है वह राजनीतिक दबाव में और झूठा है यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि घटनास्थल के सीसीटीवी पूरी कहानी बता रहे हैं।
टीकमगढ़ शहर में एक 7 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी और उनके 58 वर्षी साले पर पुलिस ने शनिवार को दर्ज कर लिया था इस मामले में 58 वर्षी साले को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है लेकिन रविवार को पुलिस के सामने सीसीटीवी आने के बाद पुलिस की कहानी पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं और पुलिस ने जो एफ़ आई आर में घटना दर्ज की है उसके विपरीत सीसीटीवी कहानी कह रहे हैं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ शहर के जहां पर आरोपी आशीष तिवारी का मकान है उसी के सामने श्री राम रहते हैं जिनके घर लगे सीसीटीवी को कोतवाली पुलिस के नगर निरीक्षक आनंद राज एसडीओपी और महिला पुलिस ने घर पहुंच करके बारीकी से जांच की है सीसीटीवी में स्पष्ट तौर पर जब पुलिस ने चेक किया तो स्पष्ट नजर आ रहा है पुलिस एफ़ आई आर में बताया गया है कि 4:00 बजे लड़की को आरोपी आशीष तिवारी अपने घर ले गया और उसके साथ छेडख़ानी की जब कि सीसीटीवी में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि आरोपी आशीष 4:06 मिनट पर मोहल्ले में पहुंचता है और श्री राम की दुकान पर वह कुछ समय खड़ा रहता है इसके बाद वह 5 मिनट के लिए घर के अंदर जाता है और घर से निकलकर बाजार के लिए निकल जाता है पुलिस एफ़ आई आर में बताया गया है कि जब नाबालिक के साथ आरोपी आशीष द्वारा छेडख़ानी की गई तब उसके घर में कोई नहीं था लेकिन सीसीटीवी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि 3 से लेकर 5 बजे तक उनके घर के परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे जो सीसीटीवी में स्पष्ट तौर से दिख रहे हैं वहीं पुलिस एफ़ आई आर में लिखा गया है कि आरोपी नाबालिक को बुलाकर अपने घर ले गया था और उस समय घर में उनका कोई सदस्य नहीं था
5:07 पर सीसीटीवी में दिखी बालिका
पूरे सीसीटीवी में 2 घंटे के दौरान बाल का 5:07 पर नजर आती है और वह साइकिल चलती हुई दिखती है इसके बाद वह अपने घर चली जाती है
सूत्र बताते हैं कि पुलिस इस मामले में आईटी एक्सपर्ट को भी अपने साथ लेकर गई थी जहां पर उन्होंने सीसीटीवी को कलेक्ट किया है शनिवार की शाम से नगर निरीक्षक और टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित पत्रकारों की ना तो फोन रिसीव कर रहे हैं ना ही उनसे बात कर रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा लिखी गई यह झूठी पटकथा अब उन्हीं के लिए जी का जंजाल बन गई है सूत्र बताते हैं कि इस राजनीतिक षड्यंत्र में मोहरा बनाया गया एक 7 वर्षीय बालिका को
टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने आरोपी आशीष तिवारी को 10 सितंबर को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया था इसके बाद घटना सामने आने के बाद शनिवार को कलेक्टर को पत्र लिखकर के उन्हें पद से हटाने के लिए वीरेंद्र खटीक ने लिखा है
किसी के साथ गलत नहीं होगा- आईजी
सागर आई जी प्रमोद वर्मा से जब इस संबंध में दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की विवेचना चल रही है और स्वयं पुलिस अधीक्षक मॉनिटरिंग कर रहे हैं उन्होंने कहा इसलिए सीसीटीवी खगाले जा रहे हैं और इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी वह सही कार्रवाई होगी ।