नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। यहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं तो एनडीए के घटक दलों और इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी कई मुद्दों पर विचार मंथन होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दोनों एनडीए की बैठक के लिए आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं। एनडीए के दल आज राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं। जबकि इंडिया गठबंधन भी आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने वाला है। लोकसभा चुनाव के परिणामों पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन आज अपनी अगली रणनीति तय करने के लिए एक बैठक करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों से संपर्क कर सकता है। जहां नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलने के लिए लिए जाने जाते हैं वहीं नायडू जिनकी टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीता है, 2018 में एनडीए से बाहर हो गए थे, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने फिर से भाजपा से हाथ मिला लिया थे। चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटें जीती थीं, वह एनडीए का हिस्सा हैं।