दिल्ली। एनसीआर के शहरों के लोग अगर देश की राजधानी दिल्ली में आ रहे हैं तो मंगलवार को थोड़ा सतर्क रहें। दरअसल, विशेष कारण से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। ऐसे में अगर परेशानी से बचना चाहते हैं तो दिल्ली यातायात पुलिस के रूट डावर्जन को ध्यान में रखते हुए ही दिल्ली में आवगामन करें।दिल्ली यातायात पुलिस के ट्वीट के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह और दोपहर दोनों समय कई सड़कों पर 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का रूट डायवर्जन रहेगा। ट्वीट के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10:50 बजे से 11:40 बजे तक एसपी मार्ग, तीन मूर्ति, कौटिल्य, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, विंडसर प्लेस, अशोका रोड और सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन मार्गों का इस्तेमाल न करके वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह के बाद मंगलवार दोपहर में भी रूट डायवर्जन होगा। इसके तहत दोपहर 2:25 बजे से 2:45 बजे तक  एसपी मार्ग, तीन मूर्ति, कौटिल्य, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, विंडसर प्लेस, अशोका रोड और सी-हेक्सागन पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।