दिल्ली-बिहार ट्रेनों का रूट बदला, नए शेड्यूल के लिए यात्रा से पहले चेक करें

नई दिल्ली: होली खत्म होते ही बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर दिख रही है. इस दौरान रेलवे कुछ रास्तों पर मरम्मत का काम कर रहा है. इसलिए दिल्ली से बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं. अगर आप सफर करने वाले हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट जरूर देख लें.
किन ट्रेनों के रास्ते बदले गए?
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15557)
कब: 20, 24, 27, 31 मार्च और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रैल 2025
नया रास्ता: लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़
कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (15705)
कब: 20, 24, 27, 31 मार्च और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रैल 2025
नया रास्ता: लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़
नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन (02564)
कब: 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025
नया रास्ता: गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग
नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (02570)
कब: 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025
नया रास्ता: गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02569)
कब: 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025
नया रास्ता: बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल
बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563)
कब: 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025
नया रास्ता: बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन: ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल
इन ट्रेनों का रास्ता भी बदला
सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (05577)
कब: 20 मार्च और 02 अप्रैल 2025
नया रास्ता: गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा
आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन (04028)
कब: 21 मार्च 2025
नया रास्ता: गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
दिल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (04026)
कब: 21 मार्च 2025
नया रास्ता: गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस (15530)
कब: 21 मार्च 2025
नया रास्ता: गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (15110)
कब: 03 अप्रैल 2025
नया रास्ता: गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (14010)
कब: 03 अप्रैल 2025
नया रास्ता: गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
रास्ते क्यों बदले गए?
रेलवे लखनऊ के पास बभनान और गौर स्टेशनों के बीच एक छोटा सबवे बना रहा है. इस काम की वजह से कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है. अपनी ट्रेन का नंबर और नया रास्ता जरूर चेक करें, ताकि सफर में कोई दिक्कत न हो.