महोत्सव के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने तैयार की महिला बिग्रेड
मंदसौर(ललितशंकर धाकड़)। एमपी के मंदसौर में नवरात्र महोत्सव के दौरान इन दिनो गरबा आयोजन में हुड़दंग मचाने वालो और अशांति फैलाने वाले हुड़दंगियों और मनचलो की अब खैर नहीं है। मंदसौर पुलिस ने नवाचार करते हुए महिला पुलिस बल के साथ महिला ब्रिगेड टीम तैयार की है, जो की शहर के सभी गरबा पंडालो पर नजर रखेगी और शहर भर में पेट्रोलिंग करेगी।
पुलिस की महिला ब्रिगेड टीम हाथों में लाठी लिए तैयार है, और अपनी बाइक पर सवार होकर शहर मे निकल चुकी है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने महिला ब्रिगेड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिलेभर में गरबा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में महिलाएं नवरात्रि महोत्सव को आनंद और उत्साह के साथ पूरा करें, इसीलिए आज से महिला ब्रिगेड टीम बाइक पर सवार शहर में पेट्रोलिंग करेगी और तमाम गरबा पंडालो पर नजर रखेगी। वहीं एसपी ने यह भी बताया कि शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी महिला ब्रिगेड टीम पेट्रोलिंग के लिए तैयार की गई है।
गौरतलब है कि गरबा उत्सव में अशांति फैलाने के मकसद से उत्पात्ति लोग प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद भक्ति की शक्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है, इसी व्यवधान को रोकना महिला ब्रिगेड टीम का मकसद होगा। महिला ब्रिगेड टीम को रवाना करने के पश्चात पुलिस कप्तान खुद शहर की सड़कों पर निकले और गरबा पांडालो सहित शहर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का हाल जाना।