छतरपुर। शहर की पॉश कॉलोनी पेप्टेक टाउन में आदिशक्ति मां दुर्गा का दरबार सजाया गया है। मातारानी के दरबार में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की जा रही हैं। आयोजकों की ओर से तुलसिया नामदेव ने बताया कि तीन अक्टूबर को मातारानी की स्थापना की गई थी। मूर्ति स्थापना के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत हो गई। हर रोज सांस्कृृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिल रही हैं। टाउन में रहने वाले लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जा रहा है। किसी दिन बच्चों के कार्यक्रम तो किसी दिन डांस की प्रस्तुतियां हो रही हैं। मंगलवार की रात मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। बुधवार को गरबा नृत्य के माध्यम से मातारानी की आराधना का कार्यक्रम रखा गया है। श्री नामदेव ने बताया कि 12 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम चलते रहेंगे।