समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुफियान अली कुरैशी पहली बार पहुंचे भोपाल 

भोपाल। समाजवादी पार्टी (सपा) मध्य प्रदेश के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुफियान अली कुरैशी का पहली बार भोपाल में आगमन हुआ। उनके स्वागत में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में एकत्र होकर उत्साहपूर्ण अभिनंदन किया, जिससे शहर में उत्सव का माहौल रहा। इस दौरान सपा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की।

सुफियान अली कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी की ताकत इसके सच्चे, ईमानदार और संघर्षशील कार्यकर्ता हैं। जब तक हमारा संगठन ज़मीनी स्तर पर मजबूत नहीं होगा, तब तक कोई भी राजनीतिक बदलाव संभव नहीं है। हमें जन-जन तक समाजवादी विचारधारा को पहुंचाना है, जो समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को उठाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने सभा में कहा, “मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और कानून व्यवस्था की कमजोरी ने जनता को परेशान कर रखा है। समाजवादी पार्टी अब प्रदेश में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर रही है।” उन्होंने कुरैशी के आगमन को संगठन के लिए नई ऊर्जा का संचार बताया।

कार्यक्रम के बाद सपा का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें राष्ट्रीय सचिव सुफियान अली कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे, ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के हालिया विवादास्पद बयानों पर स्थिति स्पष्ट करने और उनके इस्तीफे की मांग की गई। पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं के बयानों ने भारतीय सेना और जनभावनाओं का अपमान किया है।

ज्ञापन में कहा गया, “शासन इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में मौन क्यों है? जनता जवाब चाहती है। अगर सरकार शीघ्र और पारदर्शी जवाब नहीं देती, तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।” सपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष की प्रतिबद्धता दोहराई।

पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह केवल विरोध की राजनीति नहीं करती, बल्कि जनसरोकार, पारदर्शिता और जवाबदेही की राजनीति में विश्वास रखती है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया, और उन्होंने कुरैशी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। सपा के मीडिया विभाग ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक जनता को न्याय और सरकार से जवाबदेही नहीं मिलती।