टीकमगढ़ जिला पंचायत में सरपंच कर रहे अनूठा विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है समस्या...?
टीकमगढ़ (मोहसिन अहमद)। मंगलवार को टीकमगढ़ के जिला पंचायत कार्यालय में सरपंच संघ द्वारा जैम पोर्टल के विरोध में भजन-कीर्तन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले भर के सरपंच सीईओ चैंबर के बाहर बैठकर ढोलक-मंजीरे बजाते हुए विरोध जता रहे हैं। सरपंच संघ की मांग है कि ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में जेम पोर्टल की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।
सरपंच संघ टीकमगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह यादव ने बताया कि सरपंच पहले ही काफी समस्याओं से परेशान हैं और इसी बीच जिला पंचायत सीईओ नवनीत धुर्वे ने जैम पोर्टल का आदेश कर 15वें वित्त की राशि पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पंचायतों में निर्माण कार्य हो चुके हैं और अब मजदूर तथा सामग्री सप्लाई करने वाली एजेंसियां परेशान हो रही हैं। उन्होंने बताया कि जैम पोर्टल के लिए आज तक न तो सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया है और न ही पोर्टल के पासवर्ड के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है, ऐसे में जो निर्माण कार्य हो चुके हैं उनका जेम पोर्टल पर पंजीयन नहीं हो सका। सरपंचों की मांग है कि जो कार्य हो चुके हैं उनका भुगतान पूर्व की तरह किया जाए और जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किया गया जेम पोर्टल की अनिवार्यता के आदेश को वापिस लिया जाए।
वहीं सरपंच संघ के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि जेम पोर्टल की अनिवार्यता के आदेश का कुछ अधिकारी गलत उपयोग कर रहे हैं, आदेश की आड़ में कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कई सरपंचों से निर्माण कार्य में कमीशन की बात कर रहे हैं। उन्होंने जेम पोर्टल की अनिवार्यता का आदेश निरस्त करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संघ के जिला संयोजक पुष्पेंद्र यादव, बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सोनू तिवारी, पुष्पेंद्र जैन, मानसिंह लोधी, कमलेश अहिरवार सहित बड़ी संख्या में सरपंच शामिल हैं।