सरपंच, सचिव, उपयंत्री ने मिलकर लाखों रुपए की राशि को लगाया ठिकाने
बल्देवगढ़। बल्देवगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बनपुरा में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। प्राथमिक शाला मऊ की बाउंड्रीबॉल पंचायत द्वारा करीब 6 लाख की लागत से बनाई जानी हैं लेकिन यहां पर सरपंच सचिव उपयंत्री ने मिलकर 10 माह पहले ही 14वें वित्त की राशि को ठिकाने लगा दिया। जमीनी स्तर पर एक ईंट भी नहीं रखी गई। अधिकारी बड़े-बड़े दावे और वादे भले ही करते हों लेकिन सचिव मुकेश सेन की मनमानी के चलते ऐसे कई कार्य हैं जिनमें धांधली करके सरकारी राशि गबन की गई है। सरपंच, सचिव, उपयंत्री की मिली भगत से बिना कार्य किए ही पैसे निकाल लिए गए हैं। कड़वाहा में भी फऱवरी माह में चबूतरा की राशि का बिल लगाकर कुछ पैसे निकाल लिए गए हैं जबकि निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस ग्राम पंचायत में मऊ गांव की प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवॉल अभी तक नहीं बन पाई है जबकि राशि पूरी तरह से सरपंच सचिव उपयंत्री ने मिलकर डकार ली है। अब सवाल तो यहीं उठता है कि 10 माह पहले लाखों रुपए की राशि निकाल ली गई और किसी अधिकारी को भनक तक नहीं लगी। अब देखना यह होगा की इस मामले में सरपंच सचिव उपयंत्री पर जिला सीईओ क्या कार्यवाही करते हैं।
अभी वर्तमान में सचिव मुकेश सेन गनेशपुरा ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं और बनपुरा ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार हैं जिसका वह भरपूर लाभ ले रहे हैं। पहले भी सचिव के द्वारा अन्य ग्राम पंचायत में धांधली की गई हैं लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने पर सचिव के हौसले बुलंद हैं।