सतना। विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र को रेल लाइन से जोडने वाली सतना-पन्ना नई रेल लाइन परियोजना को अब पंख लग रहे है। प्रोजेक्ट में प्रथम चरण के तरह तैयार हुई 18 किमी की रेल लाइन में ट्रेन दौडाने की अनुमति मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त ने जारी कर दी है। सीआरएस ने इस लाइन में अभी 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन संचालन को अनुमति दी है। गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को सीआरएस मनोज अरोरा ने सतना-बरेठिया नई रेल लाइन का निरीक्षण कर 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 11 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन दौडाकर स्पीड ट्रायल किया था। बताया गया कि जनवरी माह तक बरेठिया से नागौद के बीच का काम पूरा हो जाएगा। सतना-पन्ना रेल लाइन लगभग 73 किमी की परियोजना है, 18 किमी की लाइन तैयार है और 55 किमी का काम शेष है। जोन व मंडल के अधिकारियों के अनुसार अगले साल तक इस लाइन में ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। गाडियों का संचालन रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद होगा। सतना-पन्ना रेल लाइन प्रोजेक्ट में पूरी परियोजना को तैयार करने का लक्ष्य 2026 तक निर्धारित है।