बैतूल(सुरेन्द्र बावने)। जिले मे तेज हवा धुन्ध के साथ जोरदार बारीश देर शाम को हुई जिसमे नदी नाले उफान पर तेज बारीश हवाये चली जिसमे भीमपुर ब्लॉक के रतनपुर गांव में आज बारिश के साथ आंधी तूफान आने से गांव में स्थित शासकीय एकीकृत स्कूल और छात्रावास भवन की छत उड़ गई घटना में 6 छात्र और एक शिक्षक घायल हुए हैं। घायल छात्रों और शिक्षक का चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया है गंभीर रूप से घायल 4 छात्रों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां पर छात्रों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर भीमपुर ब्लॉक के रतनपुर में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से स्कूल भवन का टीन शेड उड़ गया है। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को डेस्क के नीचे छुपा कर उन्हें सुरक्षित किया। वहीं एक शिक्षक बल्ली पड़कर खड़े होने की वजह से घायल हुए हैं। घटना में 6 छात्र भी घायल हुए हैं। आज स्कूल में एक से आठ तक की कक्षा में 170 बच्चे उपस्थित थे। गनीमत रही कि शिक्षकों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है। फिलहाल घायल शिक्षक और छात्रों का इलाज जारी है वही छात्रावास की छत उडऩे से छात्रावास में पढऩे वाले बच्चों के रहने की व्यवस्था प्रशासन बना रहा है।