शिवसेना निकालेगी जनजागरण यात्रा
छतरपुर। शिवसेना आगामी दिनों में छतरपुर क़े ग्रामीण क्षेत्रों मे जनजागरण यात्रा निकालेगी जिसका उद्देश्य जातिवाद, छुआछूत को खत्म कर हिन्दू एकत्रीकरण रहेगा साथ ही गौचर भूमियों की जानकारी कर उन्हें मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा एवं लोगो की समस्याओं को सुनकर उनके मुद्दों को सरकार तक पहुंचाया जायेगा।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख मुन्ना तिवारी ने कहा है कि छतरपुर जिले में लगातार क्राइम बढ़ रहा है। भाजपा के नेता पुलिस और प्रशासन को खुलकर काम नहीं करने दे रहे है इसके साथ ही जिले में खाद की काला बाजारी चरम सीमा पर है लेकिन प्रशासन मौन साधना में लीन है इसको लेकर शिवसेना बहुत जल्द वेयर हाउसों पर प्रशासन को जानकारी देकर छापा मारेगी साथ ही विजली विभाग द्वारा चल रही तानाशाही एवं अवैध बिजली कटौती को लेकर शिवसेना एक मांग पत्र सौपेगी। शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी द्वारा जनजागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पत्रकार वार्ता में शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण विहारी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय साहू, सुनील द्विवेदी, युवा सेना अध्यक्ष नीतेश तिवारी, प्रभारी विशेष दुबे ईशानगर से भुमानीदीन बंसल, नगर प्रमुख लोकेंद्र मिश्रा, अभय खटीक उपस्थित रहे।