पीथमपुर में बनेंगे वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच, 1 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
इंदौर। मध्यप्रदेश के पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी लगभग 600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। लगभग 48 एकड़ में बनने जा रहे प्लांट का विगत 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली शुभारंभ किया था। प्लांट में इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाए जाएंगे। लगभग दो वर्षों में यहा प्लांट तैयार होगा और इसके बाद इंडस्ट्रियल ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।
शुरुआत दौर में यहां 5 सैकड़ा लोगों को रोजगार दिया जाएगा और बाद में जब पूरी क्षमता के साथ काम शुरू हो जाएगा तब 5 सैकड़ा और लोगों को रोजगार मिलेगा, इस तरह से कंपनी द्वारा यहां कुल 1 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। पिनेकल कंपनी इस प्लांट के साथ ही एक अन्य प्लांट भी बना रही है, जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच तैयार किया जाएंग। उल्लेखनीय है कि पिनेकल कंपनी के इन दो नए प्लांट्स के अलावा पीथमपुर में पहले से तीन प्लांट संचालित हो रहे हैं।