बड़वारा(रामानंद)। कटनी जिले में डेंगू के मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है अब तक 610 लोगों की जांच मे 58 मरीज डेंगू के मिले है जो पूरे जिले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है डेंगू,चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठन इस बीमारी से लडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रविवार को समाज सेवा विकास संस्था की टीम ने बड़वारा तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांव में घर-घर दस्तक देकर गंदगी से फैलने वाली डेंगू मलेरिया जैसी अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आसपास साफ सफाई रखने का अनुरोध किया है।सेविका प्रगति नामदेव ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाको मे घरों के आसपास जल का भराव एवं गंदगी के अंबार से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां जन्म ले रही है। जिले के अन्य स्थानों के साथ-साथ बड़वारा क्षेत्र में भी डेंगू पैर पसार रहा है। इसके रोकथाम के लिए आज हमारी टीम ने बड़वारा के चपहनी पौड़ी बाह ग्राम में घर-घर जाकर मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। घर के आस-पास साफ सफाई रखना एवं स्वास्थ्य विभाग की दी हुई गाइडलाइनो का पालन करने की अपील की गई है। सेविका प्रभा सेन ने बताया कि समाज सेवा विकास संस्था स्वास्थ्य,शिक्षा पर निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में आज हमारी टीम ने घरों में दस्तक देकर डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से मृत्यु के रोकथाम के लिए भी जागरूक किया गया है। ग्रामीण जनो को बताया गया कि सर्प के काटने के बाद झाड़ फूंक करवाने की जगह तत्काल संबंधित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएं ताकि उसे समय पर उपचार मिल सके।