टीकमगढ़(मोहसिन अहमद)। भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का अनावरण नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक द्वारा किया गया। टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं सालों से जो डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति नहीं बनाई जा रही थी जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के संज्ञान में आई 15 दिनों के अंदर मूर्ति का अनावरण किया गया। नगर की ऐतिहासिक राजेंद्र पार्क स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रतिमा स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के प्रयासों से एक बार पुन: मूर्ति स्थापित की गई है जिससे समूचे कायस्थ समाज में खुशी देखी जा रही है। यहां 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अवसर पर मूर्ति का अनावरण किया गया। डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण शाम 6 बजे से किया गया। वरिष्ठ पत्रकार  प्रदीप खरे, विष्णु श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पत्रकार विष्णु विवाह श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, पवन घुवारा, जब्बार खान, शाहिद खान, नवाब खान, लाली अहिरवार, जसवंत बाल्मिक, सौरभ खरे सहित कई लोग मौजूद रहे।