छतरपुर। स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत 20 जून को कलेक्टर संदीप जी.आर. ने छतरपुर शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर स्कूली बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देते हुए मोटिवेट किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने कक्षाओं में बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें उनके बेहतर कैरियर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा हम  जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं उस फील्ड के सबसे बड़े पद को हासिल करने के लिए प्रयास करें और उसी का अपना लक्ष्य बनाए। उन्होंने कहा कुछ विषय समझने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा विद्यार्थी अपनी जिज्ञासा को हमेशा जीवंत बनाए रखें और किताबों को अपना दोस्त। साथ ही अच्छा अचीवर्स बनने के लिए नियमित प्रैक्टिस और लगन से पढ़ाई करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा खुश रहकर पढ़ाई करें एवं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और भोजन में हरी सब्जियां ज्यादा खाएं। कलेक्टर ने बच्चों से उनकी दिनचर्या और उनके लक्ष्य के बारे में पूछा और प्रतिक्रिया ली। जिसमें बच्चों ने डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस, शिक्षक एवं इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बच्चों से स्कूल में शौचालय, खाना, पढ़ाई, पीने का पानी, पुस्तकें आदि सुविधाओं के बारे में पूछा जिसमें बच्चों ने सकारात्मक उत्तर दिए। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने पेपर सेट पढऩे के लिए कहा। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी एम.के. कौटार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने स्कूल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए अनावश्यक सामग्री डिस्पोज करने तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को सभी पाठ्य पुस्तकें अतिशीघ्र वितरित करने के निर्देश दिए। 20 जून को कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में अधिकारियों द्वारा कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाया गया।