उचेहरा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात की जा रही है। मगर हम आपको ऐसे विद्यालय की दास्तान बता रहे हैं जहां पर हर समय नौनिहालों के सिर पर मौत का साया मडराता रहता है। इस पूरे मामले में अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
हम बात कर रहे हैं जनपद शिक्षा केंद्र उचेहरा के अंतर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा की। जहां पर कई कमरे जर्जर हालत में हो गए हैं और वहीं पर विद्यालय का संचालन हो रहा है। खास बात यह है कि कुछ कमरों में ताला अवश्य लगाया गया है। मगर पूरी बिल्डिंग एक साथ जुड़ी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पूरे मामले में प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता जताई जा रही है। विद्यालय के प्राचार्य लखन लाल के द्वारा लगातार विद्यालय के संबंध में पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। मगर अभी तक कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जा रही है।
बता दें कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा में पांच सौ से अधिक छात्र अध्यनरत हैं और लगभग 15 शिक्षक मौजूद हैं। वहीं पर चार शिक्षक स्थाई रूप से पदस्थ हैं। बाकी अतिथि शिक्षक के रूप में यहां पर सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय को देखकर यह स्थिति स्पष्ट हो रही है कि नौनिहालों के सिर पर मौत का साया मडराता हुआ नजर आता है।