भालू ने किया हमला, चरवाहा घायल
उचेहरा। नागौद वन परीक्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर के पास जंगली भालू ने चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया। जिसके चलते गंभीर रूप से चरवाहा घायल हो गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा लाया गया।
बता दें कि पहाड़ी आंचल में पदस्थ भारत सिंह नागर के मुताबिक बिंदा आदिवासी पिता दम्मा चरवाहा जंगल लकड़ी बिनने और बकरी चराने गया था। देर शाम हो जाने के कारण अंधेरा होने लगा था जिसका फायदा उठाकर जंगली भालू ने हमला कर दिया। चरवाहे ने गुहार लगाई तो अन्य चरवाहे मौके पर पहुंचे। जिसके चलते भालू घने जंगल की ओर भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का हमला मौके पर पहुंचा और वन विभाग की गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा पहुंचा। जहां पर चरवाहे का उपचार किया जा रहा है।