हरपालपुर। एमपी-यूपी सीमा पर स्थित लहचूरा डैम में नहाना एक 15 वर्षीय किशोर को मंहगा पड़ गया। नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे लगभग की है। डैम में पानी, गहराई अधिक होने से पीएसी रेस्क्यू टीम को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम ने 20 घंटे बाद शव को बाहर निकाला।
लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुरा गांव निवासी अंकित पिता ठाकुरदीन अहिरवार 15 वर्ष अपनी माँ जमुना देवी के साथ रक्षाबंधन पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव आया था। मंगलवार को दोपहर 2 बजे लहचूरा डैम घूमने आया था जहां वो मां से डैम में नहाने की जि़द करने लगा, माँ के मना करने के बाद भी अंकित डैम में नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। घटना की सूचना पर महोबकंठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकालने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा हो जाने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। अगले दिन बुधवार को महोबा से 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा की रमेश राम कमांडर अपनी रेस्क्यू टीम के साथ आए और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महोबा भेज दिया गया।