नगर परिषद ने मनाई महात्मा गांधी की जयंती
गढ़ीमलहरा। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को गढ़ी मलहरा नगर परिषद में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कर्मचारियों ने गांधी पार्क पहुंचकर एक कार्यक्रम आयोजित किया। बापू की प्रतिमा पर फूलअर्पित कर उन्हें याद किया गया। महात्मा गांधी के स्वच्छता के मूल मंत्र के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांधी पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। वहीं सफाई कर्मियों को फूल मालाओं से सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट भेंट किये गए। नगर परिषद अध्यक्ष नीता अहिरवार ने कहां स्वच्छ भारत का मिशन का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हर व्यक्ति सफाई के लिए सजक रहे। वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया ने कहा कि गांधी के सिद्धांत पर चलना चाहिए उन्होंने नगर के लोगों से अपील की नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग करें। वही इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद के शामिल न होने पर उन पर टिप्पणी करते हुए कहा जिन कांग्रेस पार्षदों को गांधी जी के कार्यक्रम में शामिल होने का समय नहीं है वह लोगों का और नगर का विकास क्या करेंगे।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नीता अहिरवार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया, पार्षद जय सोनी हरि बेलदार, पप्पू चौरसिया, पुष्पेंद्र अहिरवार, मनोज अहिरवार, वंदना चौरसिया, राजकुमारी रैकवार, नगर परिषद के अधिकारी हाजी इम्तियाज हुसैन व सभी नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।